STUDENT HELPLINE : 09931083325

सॉफ्टवेयर (Software) क्या है?

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स का समूह होता है| कंप्यूटर प्रोग्राम्स चरणबद्ध निर्देश है, जो कंप्यूटर को यह बताता है कि किसी कार्य को कैसे पूरा करना है| सॉफ्टवेयर को छुआ नहीं जा सकता, इसे केवल आप देख और महसूस कर सकते है|

सॉफ्टवेयर को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है|

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software or Operating System Software)
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)- वैसा सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर को कार्य करने लायक बनायें, कंप्यूटर से जुड़ें सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को कण्ट्रोल करें, सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है|
सिस्टम सॉफ्टवेयर यूजर और कंप्यूटर के बीच एक माध्यम का कार्य करता है| यह यूजर को एक ऐसा इंटरफ़ेस प्रदान करता है, जहाँ से यूजर अपने कार्य को पूरा करता है|

सिस्टम सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर का प्राण (The soul of Computer) भी कहा जाता है| इसे low-level language (सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने की एक कंप्यूटर भाषा) के मदद से बनाया जाता है| सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर या ओ.एस (OS) के नाम से भी जाना जाता है|

कुछ सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण-

  • Operating System (MS-DOS, MS-Windows)
  • Compilers
  • Interpreter
  • Assemblers
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम का लोगो

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)-

इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर पर किसी खास कार्य पूरा करने में प्रयोग किया जाता है| और इस खास कार्य को पूरा करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है, उसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते है|
जैसे-

  • वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम (Word Processing Program)- इस प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मदद से आप कंप्यूटर पर आप लेटर्स (Letters), रिपोर्ट्स (Reports) बना सकते है|
  • स्प्रेडशीट प्रोग्राम (Spreadsheet Program)- इस प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मदद से आप कंप्यूटर पर अनेकों प्रकार के गणनाएं (Calculations) पूरा कर सकते है|
  • डेटाबेस प्रोग्राम (Database Program)- यह एप्लीकेशन बड़ी मात्रा में डेटा को जमा (Store) करने, क्रमबद्ध (Sort) करनें और प्राप्त (Retrieve) करने के लिए उपयोगी है|
  • प्रेजेंटेशन प्रोग्राम (Presentation Program)- यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आपको सुचना को कई आकर्षक रूपों में प्रस्तुत करने की सुबिधा देता है| इसके मदद से आप आकर्षक रिपोर्ट और प्रपोजल्स को तैयार कर सकते है|
  • ब्राउज़र (Browser)- इसके मदद से आप कंप्यूटर पर इन्टरनेट का प्रयोग करते है|
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रतिक चिन्ह

Please Follow and Like us: